
रायपुर। प्रदेश में कल देर रात तक 96 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 35 केस मिले हैं। इनमें होटल का कुक, निजी अस्पताल का डॉक्टर, पुलिस कांस्टेबल, बैंक मैनेजर व कोचिंग सेंटर का एक व्यक्ति शामिल है। यूएई से आया एक बिजनेसमैन भी संक्रमित मिला है। नए मरीजों के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 412 पहुंच गई है।
बिलासपुर से 19, बेमेतरा से 9, नारायणपुर से 8, जांजगीर-चांपा से 7, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3, जगदलपुर, सरगुजा, कोरिया से 2-2 और राजनांदगांव से 1 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 3163 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 621 है। 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 112 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर में जो मरीज मिले हैं, उनमें 12 प्राइमरी संपर्क वाले, 4 पुलिस कांस्टेबल, 3 अंतरराज्यीय यात्रा से आए लोग हैं। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उनमें अमित होटल से 5, संतकंवर राम चौक से 3, बेबीलोन कैपिटल होटल से 4 मरीज शामिल हैं।