देश-विदेशयुथ अड्डा

CBSE: क्या 5 मई को आएगा 10वीं का रिजल्ट? ये है लेटेस्ट अपडेट

CBSE 10th Result 2019 Date: 2 मई को सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम अचानक जारी कर दिए थे. वहीं 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सभी छात्रों को कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कक्षा 10वीं के परिणाम 5 मई यानी कल जारी किए जा सकते हैं.

हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कोई परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा या किसी और दिन इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

कितने छात्रों ने दी कक्षा 10वीं की परीक्षा

इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में कुल 31,14,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 18,27,472 छात्र कक्षा 10 और 12,87,359  छात्र कक्षा 12 के थे. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थी.

वहीं आपको बता दें, सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि अभी तक 10वीं के परिणाम की तारीख को लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. ऐसे में अभी बता पाना मुश्किल है कि रिजल्ट कब जारी होगा. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कक्षा 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.

क्यों माना जा रहा है 5 को आ सकते हैं परिणाम?

12वीं के परिणाम जारी करने बाद ये बात तो साफ है कि सीबीएसई ने मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. वहीं अक्सर 12वीं के परिणाम जारी होने के 3 दिनों के भीतर 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि परिणाम 5 मई को आ सकते हैं. 

CBSE 10th Result 2019 Date sheet: यहां ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.

3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

examresults.in

indiaresults.com

results.gov.in

कैसा थे पिछले साल के कक्षा 10वीं के परिणाम

साल 2018 में कक्षा 10वीं के परिणाम 29 मई को घोषित कर दिए गए थे. परिणाम करीब 1.30 बजे जारी किए गए. जहां 86.7 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की. वहीं परीक्षा में गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. आपको बता दें, पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए थे. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में  16 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close