Raipur : AVINYA की पहली वर्षगांठ, राजधानीवासियों के लिए बड़ी सौगात, लॉटरी से बांटे गए फ्री सर्विस कूपन…
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा स्थित उषा एस्टेट के प्रथम तल पर रविवार को “AVINYA” की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई,उक्त जानकारी देते हुए संचालिका प्रियंका राजपूत ने बताया की इस मौके पर अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी उपस्थित रही।
प्रियंका राजपूत ने बताया की वह पुणे, महाराष्ट्र से एस्थेटिक कॉस्मेटोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग कर देश की राजधानी दिल्ली से कॉस्मेटिक मेकर का कोर्स किया है, अब इसका फायदा राजधानी रायपुर की जनता को पहुंचा रही है। प्रियंका ने बताया की “AVINYA” में पिछले 1 वर्ष से काफी किफायती दरों पर त्वचा व हेयर से संबंधित ट्रीटमेंट दिया जा रहा है ,इसके साथ ही मेट्रो सिटी की तर्ज पर बढ़ती लक्जरी लाइफस्टाइल को देखते हुए हेयर केयर व स्किन प्रोडक्ट शहर की जनता को उपलब्ध कराया जाता है।
प्रियंका ने बताया की आज स्टोर पहुंचे ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से फ्री सर्विस कूपन दिए गए, साथ ही मुंबई की तर्ज पर आधुनिक मशीनों से लेस इस सैलून में पहुंचने वाले ग्राहकों को बेहद ही उम्दा अनुभव प्राप्त हुआ, एक व्यक्ति की सुंदरता को निखारने हेतु पूरी प्लानिंग के साथ एक्सपर्ट टीम रखी गई है जो समय–समय पर हेयरस्टाइल, मेकअप जैसी सुविधाओ में बदलाव कर पर्सनेलिटी को ग्लो करने की नीति पर कार्य करते हुए एक बेहतर और सुंदर व्यक्तित्व निखारने में राजधानीवासियों की मदद करेंगे।
रद्द हुआ अनियमित कर्मचारियों का महासम्मेलन, देखें कर्मचारी नेता विजय झा ने क्या कहा #cgnews