क्राइमछत्तीसगढ़बिज़नेस

4 सौ करोड़ के GST चोरी का आसामी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जीएसटी चोरी का अब तक का सबसे बडा मामला

रायपुर। केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस (Central gst intelligence) ने  4 सौ करोड़ के जीएसटी चोरी (GST theft of 400 million ) के आसामी को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) से गिरफ्तार ​किया है। वह रायपुर से जयपुर भागने की फिराक में था। ये कोई और नहीं बल्कि दधिचि आयरन एंड स्टील प्रा.लि. के निदेशक प्रकाश बिहारी लाल दधिचि बताए जा रहे हैं। 4 सौ करोड़ की जीएसटी चोरी के इस आसामी के पास से जीएसटी की टीम ने 89.50 लाख कैश भी बरामद किया है। उनको सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कैसे किया इतना बडा घोटाला

आरोप है कि प्रकाश बिहारी ने 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच बोगस बिल (Bogus bill) के आधार पर 4 सौ करोड़ के जीएसटी का गबन किया था। 31 जनवरी को डीजीजीआई आरजेडयू के अतिरिक्त महानिदेशक अजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में संयुक्त निदेशक नेम सिंह सहित सौ से ज्यादा अधिकारियों ने पूरे छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा में छापेमारी की थी। उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।

भागने की फिराक में था आरोपी

जैसे ही इसकी भनक आरोपी का लगी उसने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया। वह छत्तीसगढ के भागने के चक्कर में था। इससे पहले कि वो विमान से जयपुर भागता केंद्रीय जीएसटी की टीम ने उसे धरदबोचा।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close