छत्तीसगढ़
रामानुजगंज: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 11 मकान ढहाए गए

रामानुजगंज : लंबे समय से वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने आखिरकार सख्ती दिखाई है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के चुमरा गांव में वन विभाग ने 11 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।
बताया गया है कि इन मकानों का निर्माण वन विभाग की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से किया गया था। बेदखली के लिए कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद कब्जाधारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। आखिरकार DFO के आदेश पर वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है और इसे अतिक्रमण के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कब्जेदारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।