छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है बता दे कि आज सुबह परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा से साथ साथ उनके बेटे हरीश लखमा और उनके क़रीबियों के घर पर सुबह दबिश दिया है..जिसके बाद अब प्रदेश में राजनीतिक सियासत तेज हो गयी है,
दरसअल आज सुबह पूर्व मंत्री का कवासी लखमा और जिला पंचायत अध्यक्ष और कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा और नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू सहित खवासी लखमा के करीबियों के घर ईडी यानी कि परिवर्तन निदेशालय ने दबिश दिया है बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर यह रेड की गई है, वही अब इस कार्यवाही को लेकर..कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ईडी की कार्यवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है जब जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं तो कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाती है अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं इसलिए ई डी के जरिए विपक्ष के नेताओं का निशाना बनाया जा रहा
बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का कांग्रेस पर पलटवार
वही कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि ईडी एक केंद्रीय जांच एजेंसी हैं और वह इनपुट के आधार से कारवाइयां करती हैं और ईडी अपने इनपुट के हिसाब से कारवाइयां कर रही हैं, पहले भी कवासी लखमा पर झीरम घाटी को लेकर सवाल खड़े हुए हैं जिसके बाद लगता है की कुछ न कुछ दाल में काला है..