अपनी नीचता पर शर्म करो आतंकियों,खेसारी लाल यादव ने आतंकियों को दी चेतावनी, ‘शेर को ललकारा है,अंजाम भयानक होगा’
बिहार : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है. खेसारी लाल यादव ने पुलवामा हमले पर आतंकवादियों को सीधे-सीधे ललकारा है. भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपना गुस्सा जाहिर किया गहै. पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के दो जवान समेत 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार हैं खेसारी लाल यादव.
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने इस पर दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही खेसारी लाल यादव ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘उन्होंने शेर को ललकारा है अब अंजाम भयानक होगा. अंजाम ऐसा की दोजख में भी जगह नहीं मिलेगी. हिंदुस्तान शांति का प्रतीक का है. लेकिन अगर तुम्हें इंसानियत, शान्ति और अमन पसंद नहीं तो आओ मैदान में. होश ठिकाने आ जाएंगे. ये छल से वार कर अपनी नीचता पर शर्म करो.’
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादवने कहा कि वे बिहार के शहीद सैनिक के परिजनों की मदद करेंगे. पहले भी उन्होंने शहीद के परिजनों की मदद की है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए और अब वक्त आ गया है उसका. भारत सरकार अब अमन में दशहत का जहर घोलने वालों का सीना चीरकर उन्हें सबक सिखाए.