देश-विदेशबड़ी खबरबिज़नेस

सेंसेक्स ने लगाई 271 अंकों की छलांग निफ्टी 12076 पर

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हावी रही मंदी , भारतीय बाजार में रहा तेजड़ियों का दबदबा

मुंबई । बुधवार को अल सुबह ही शेयर बाजार ने सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 404 अंक या 0.99 फीसदी की छलांग के साथ 41,298 के स्तर से कारोबार शुरु किया। वहीं, निफ्टी (NIFTY) 50 इंडेक्स भी 111 अंक या 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 12,103 पर रिकॉर्ड किया गया।

दोपहर 12.14 मिनट पर कैसा था बाजार का रुख:

बुधवार को दोपहर 12 14 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 271 अंकों की तेजी के साथ 41165 रुपए तो वहीं निफ्टी 12076 पर कारोबार कर रहे थे।

कोरोना के मामलों में आई कमी का दिखा असर:

चीन में कोरोना वॉयरस (CORONA VIRUS) के कहर से 1749 नए सामने आए। इससे पहले 1886 मामले सामने आए थे। उसके बावजूद भी भारतीय शेयर बाजारों पर तेजड़ियों का दबदबा बना रहा। चीन के कोरोना वॉयरस के मामलों में आ रहे सुधारों से बाजार में सकारात्मकता बढी और भारतीय शेयरों ने उछाल मारना शुरू कर दिया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी दिखी कमजोरी :

तीन दिन बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी शेयर बाजारों का रुख नरम ही नजर आया। डाव जोन्स ने 0.56 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.29 फीसदी की कमजोरी दिखाई। नेस्डेक कंपोजिट ने 0.02 फीसदी की मामूली तेजी नजर आई।
एशियाई बाजार में सावधानी नजर आई। वे कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। जापान के इतर एशियाई बाजारों में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी देखने को मिली, जबकि जापान का निक्केई आधा फीसदी तक बढ़ा। मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की। बीते सत्र के दौरान उन्होंने नेट 74.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 309.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 1 शेयर दिखा लाल:

बीएसई सेंसेक्स (SHARE INDEX) पर सिर्फ एक शेयर लाल निशान में रिकॉर्ड किया गया। निफ्टी 50 इंडेक्स पर भी केवल तीन शेयर लाल निशान में रिकॉर्ड नजर आए। सेंसेक्स पर भारती एयरटेल के शेयर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 546.85 रुपए के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया।

इनके शेयरों में आई तेजी:

दूसरी तरफ, इंडेक्स (SHARE INDEX)  पर एनटीपीसी के शेयर 3.60 फीसदी की छलांग लगाकर 113.65 रुपये के हो गए। ओएनजीसी के शेयर 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 10140 रुपये के हो गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर क्रमश: 1.67 फीसदी, 1.49 फीसदी और 1.36 फीसदी तक चढ़े।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close