बिलासपुर में पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई, कुलपति से मिलने पहुंचे थे छात्र…
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कैंपस एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गयी
दरअसल, यूनिवर्सिटी में AVBP के छात्र नेता बिना रोक टोक सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए कुछ NSUI समर्थित छात्र शुक्रवार को कुलपति से मिलने पहुंचे। लेकिन, छात्रों से मिलने के बजाए कुलपति ने पुलिस बुला ली।
इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगे। वहीं, पुलिस अफसर, थानेदार और जवानों ने छात्रों को रोककर गेट बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद बवाल मच गया है। आरोप है कि पुलिस ने तीन छात्रों को लात-घूंसों से पीटा और पकड़ कर पीटते हुए थाने ले आई।
वही छात्र नेताओं के साथ NSUI के नेता भी थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद दबाव में आकर पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया है। पूरा मामला कोनी थाने का है।
भूपेश बघेल के बच्चों पर पुलिस के शक की सुई,जानिये क्यों बेटे और बेटी के फोन हुए जब्त?