मनोरंजनयुथ अड्डालाइफ स्टाइल

जबरदस्त डांस से सान्या मल्होत्रा ले आई सोशल मीडिया पर तूफान, VIDEO हुआ VIRAL

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने ‘दंगल’ और ‘बधाई हो’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता तो वहीं अब वह अपने डांस से लोगों के दिल में जगह बना रही हैं. सान्या के कई डांस अब हमारे सामने आ चुके हैं लेकिन अब सान्या ने अपने इस डांस वीडियो से खुद को बेहतरीन डांसर्स में शामिल करने की घोषणा कर दी है. हालांकि सान्या ने यह वीडियो काफी दिन पहले शेयर किया था लेकिन इन दिनों काफी वायरल हो चुका है.

सान्या का यह स्टाइल उन्हें सिनेप्रेमियों के साथ डांस प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर कर रहा है. हर बार जब भी सान्या पर्दे पर आती हैं तो निश्चित रूप से उनका जादू स्क्रीन पर चल ही जाता है. सान्या इस वीडियो में ‘तेरे लिए भी मर जावां’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ यहां उनके डांस कोच भी नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में सान्या के मूव्स इतने कूल और गजब के शार्प हैं कि आपको वह किसी प्रोफेशनल बैले डांसर्स से कम नहीं लगती. हालांकि सान्या ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जनवरी में शेयर किया था लेकिन इन दिनों यह वीडियो काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो को तकरीनब दो लाख बार देखा जा चुका है. 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close