देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

एयरस्‍ट्राइक पर राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने उठाए सवाल, PM मोदी ने किया पलटवार

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना एयरस्‍ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. सैम पित्रोदा ने कहा है, ‘अगर उन्‍होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्‍य मुहैया करा सकते हैं. इसे पुख्‍ता कर सकते हैं.’ 

इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘विपक्ष हमेशा लगातार हमारी सेनाओं का अपमान करता है. भारत हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा है.’ पीएम ने लिखा है, ‘मैं भारतीयों से अपील करना चाहूंगा कि वे विपक्ष के नेताओं से उनके बयानों पर सवाल करें. उनको यह बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उसकी ऐसी हरकतों के लिए ना तो माफ करेंगे और ना ही भूलेंगे.

मुंबई आतंकी हमले पर सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के सबसे भरोसेमंद और उनके मार्गदर्शक ने कांग्रेस की ओर से पाकिस्‍तान नेशनल डे के सेलिब्रेशन की शुरुआत की दी है. ऐसा भारतीय सेना का अपमान करके किया जा रहा है. शर्मनाक.’ उन्‍होंने कहा कि यह न्‍यू इंडिया है, हम आतंकियों को उन्‍हीं की भाषा में जवाब देंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई में प्रकाशित खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर की गई एयरस्‍ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में इस एयरस्‍ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस कार्रवाई के तथ्‍य जानने का अधिकार है.

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close