खिलाडी विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर पहलवान साक्षी मालिक ने नाराजगी जाहिर की है, दरअसल शुक्रवार को उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद विनेश और बजरंग ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है विनेश और बजरंग के इस कदम के बाद साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें भी ऑफर किया गया था.
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के बारे में पहलवान साक्षी मलिक ने एएनआई से कहा, “पार्टी में शामिल होना उनका निजी फैसला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए. हमारे आंदोलन को गलत छवि नहीं दी जानी चाहिए…मेरी तरफ से आंदोलन जारी है…मुझे भी ऑफर मिले थे, लेकिन मैं देखना चाहती थी कि मैंने आखिर तक क्या शुरू किया है. जब तक फेडरेशन साफ नहीं हो जाता और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी…लड़ाई सच्ची है और यह जारी रहेगी.”
छत्तीसगढ़ में किया जायेगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन- मंत्री टंकराम वर्मा