संस्कृति और पुलिस यूनिवर्सिटी समेत BJP की ओर से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. 50 पेज के इस घोषणा पत्र में कई क्षेत्रों के लिए कई वादें किए गए हैं. ऐसे में शिक्षा के लिए भी 14 वादें किए गए हैं, जिनके माध्यम से देश के एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की कोशिश रहेगी. जानते हैं आखिर बीजेपी के संकल्प पत्र में शिक्षा को लेकर क्या-क्या वादें किए गए हैं.
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा
1. अगले पांच साल में शिक्षकों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर हमारा विशेष ध्यान है.
2. प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को साल में एक बार कुछ समय के लिए एक साथ लाया जाएगा और उनकी प्रतिभा के विकास के लिए सुविधाएं और संसाधन प्रदान किया जाएगा.
3. राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी. इन संस्थानों में चार साल का विशेष कोर्स होगा, जो स्कुलों के शिक्षकों में गुणवत्ता के मानत तय करेगा.
4. स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत की जाएगी और इसकी शुरुआत माध्यमिक श्रेणी की कक्षाओं से होगी.
5. 2024 तक केंद्रीय विद्यालय और नवोदय जैसे 200 और स्कूल होंगे.
उच्च शिक्षा
6. केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में कम से कम 50 फीसदी तक सीट बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. राज्य सरकारों को भी सीट बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे.
7. पांच साल में ऑनलाइन कोर्स को प्रमुख संसाधन बनाया जाएगा.
8. कला, संस्कृति और संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें संगीत, डांस आदि पर ध्यान दिया जाएगा.
9. आतिथ्य और पर्यटन विश्वविद्यालय और एक पुलिस विश्वविद्यालय की होगी स्थापना.
10. गुणात्मक संस्थानों को स्वायत्त बनाने के लिए नए नियामक तंत्र स्थापित होंगे और राष्ट्रीय मानकों की स्थापना पर ध्यान केंद्रीत किया जाएगा.
11. 2024 तक 50 और उत्कृष्ट संस्थान तैयार किए जाएंगे.
12. स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें विदेशी छात्रों के बीच भारत भी उच्च शिक्षा के लिए लोकप्रिय विकल्प बनाया जाएगा.
13. इनोवेटिव और उच्च स्तरी शोध को बढ़ावा दिया जाएगा.
14. देश के उच्च शैक्षणित संस्थानों में शोध को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को बिना किसी फीस के शोध पत्रिकाएं दी जाएंगी.