CRPF का संकल्प- ‘न भूलेंगे, न माफ करेंगे’
नई दिल्ली : ‘हम ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सलाम करते हैं और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.’जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के दूसरे दिन केंद्रीय सुरक्षा बल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शोक जाहिर करते हुए यह संदेश लिखा.
बीते गुरुवार जम्मू-कश्मीर में हुआ यह हमला पिछले 20 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दिल्ली स्थित सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर्स ने देर रात बयान जारी कर 37 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की. IED ब्लास्ट में हमारे 37 जवान शहीद हुए हैं और कई घायल हैं. घायलों का इलाज श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में जारी है.
घात लगाकर किया गया हमला
आपको बता दें कि जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला करने से पहले आतंकी आदिल उर्फ वकास का एक वीडियो जारी किया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे. जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने हमले की निंदा की है.
वहीं आतंकी हमले में मारे गए जवानों के शव श्रीनगर से सबसे पहले दिल्ली लाए जाएंगे. यहां जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. देश के लिए शहीद हुए इन जवानों के शवों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स सी-17 ट्रांस्पोर्टर एयरक्राफ्ट हाल ही में हिंडन एयरबेस से श्रीनगर के लिए रवाना हो चुका है.
WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE:We salute our martyrs of Pulwama attack and stand with the families of our martyr brothers. This heinous attack will be avenged. pic.twitter.com/jRqKCcW7u8
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019