Raipur : कई इलाकों में पानी की किल्लत, युवा नेता सुभम यादव ने किया निरीक्षण, जल पूर्ति करने दिए निर्देश…

रायपुर; राजधानी रायपुर में आज सुबह नेता जी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के अंतर्गत वार्ड में होने वाले पानी की समस्याओं से युवा नेता पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम यादव ने जोन 1 कमिश्नर और जोन संबधित अधिकारियों के साथ निरक्षण किया।
बता दे की स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन से आज तक क्षेत्र में पानी नही पहुंच पाया. जिससे जनता को गर्मी के समय टैकरो से पानी भरना पढ़ रहा है।
जिसके निराकरण के लिए आज आज सुबह नेता जी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के अंतर्गत वार्ड में होने वाले पानी की समस्याओं से युवा नेता पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम यादव ने जोन 1 कमिश्नर और जोन संबधित अधिकारियों के साथ निरक्षण किया. जोन कमिश्नर द्वारा आशावश्न मिला है जल्द से जल्द पानी जनता तक पहुंची जायेगी और तैयार मुक्त किया जाएगा।
सैलून में काम करने वाले ने जीता सबका दिल, Dance+ Pro के विनर रितेश पाल से खास बातचीत…