
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में गुरुवार की रात हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकाप्टर में सवार दोनों पायलट की जान चली गई। और हेलीकाप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं इस हादसे में जान गंवा चुके कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की अंतिम यात्रा उनके मौलश्री विहार स्थित घर से रवाना हुई। देवेंद्र स्थित नगर मुक्तिधाम में गोपाल कृष्ण का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके परिजन के साथ सीएस सुब्रत साहू, आर. भारतीदासन, रायपुर रेंज आईजी समेत बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी अंतिमयात्रा में शामिल हुए।
इससे पहले रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवा चुके कैप्टन अजय प्रताप श्रीवास्तव के परिजन शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। कैप्टन अजय की पत्नी डाक्टर मनु श्रीवास्तव के साथ भांजे दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री मंजू शास्त्री भी रायपुर पहुंची।
कैप्टन पायलट एपी श्रीवास्तव के परिजन पोस्टमार्टम स्थल पहुंच गए हैं। एपी श्रीवास्तव के भांजे और पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने बताया कि कैप्टन एपी श्रीवास्तव का शनिवार को 12 बजे अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह सहित भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।