
राजधानी रायपुर में 36 करोड़ की लागत से बूढ़ातालाब परिसर में चौपाटी बनायीं जा रही है, जहाँ तालाब में सुबह शाम आने वाले लोगों ने बैनर पोस्टर लगाकर चौपाटी खाेलने का विरोध किया है. वहीं आज कांग्रेस पार्षद दल ने स्थानीय लोगों व् महापौर एजाज ढेबर के साथ बूढ़ातालाब के बाहर धरना प्रदर्शन कर चौपाटी खोले जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह चौपाटी महिलाओं एवं यहां की छात्राओं के लिए असुरक्षित है। चौपाटी बनने से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा, जो यहां आने वाले लोगों के साथ ही महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल पैदा करेगा। इस दौरान ऐजाज ढेबर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भी बूढ़ा तालाब में चौपाटी बनाने के विषय में सोचा गया था, लेकिन जब हमने देखा कि यहां छात्राओं को समस्या हो सकती है, तो हमने चौपाटी बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता ने रास्ता क्लियर कर दिया और यहां पर चौपाटी बननी शुरू हो गई है।
चाय वाले ने ठगे करोड़ों रुपए, ठगी के लिए ऐसा रास्ता चुना कि