पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में स्वस्फूर्त बन्द रही व्यवसायिक नगरी
गीदम/दिनेश गुप्ता
जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम पुलवामा में हुये आतंकी हमले के शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि जताते हुये इस हमले के विरोध में स्वस्फूर्त बन्द रही। नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को स्वतः ही बंद रखा। नगर के युवाओं ने बाइक रैली निकाली व आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। नगर के लोगो का कहना है कि सरकार को जवानों की शहादत का शीघ्र बदला लेना चाहिए।
राष्ट्रीय बजरंग दल ने फूंका आतंकवादियों का पुतला
पुलवामा के आतंकवादी हमले में मारे गये वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये आंतकवादियो का पुतला दहन किया तथा इस हमले के विरोध मे नगर में पैदल मार्च किया गया।
इस घृणित घटना को लेकर पूरे देश में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल, राष्ट्रीय किसान परिषद, हिंदुस्तान निर्माण दल,सहित सभी आयामों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए संगठन ने ज्ञापन देने का निर्णय लिया है ।