रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी. इसकी जानकारी पुनीत गुप्ता के वकील ने गोल बाजार थाने में दी. साथ ही गवाही के लिए 20 दिन का समय भी मांगा है.
दरअसल डॉक्टर पुनीत गुप्ता पर डीकेएस हॉस्पिटल में अधीक्षक रहते हुए भर्ती में गड़बड़ी सहित खरीदी में करोड़ों के घोटाले के आरोप लगे हैं. वहीं पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही पुनीत गुप्ता के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. साथ ही पूछताछ के लिए पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस भी दिया गया था. जिसपर बुधवार को उन्हें बयान दर्ज कराना था.
डॉक्टर पुनीत गुप्ता नेअपने वकील को थाने भेजकर येसूचना दीकि डॉक्टरपुनीत गुप्ता का स्वास्थ्य खराब है, जिसकी वजह से वे थाने नहीं पहुंच पाए हैं. वहीं पूछताछ के लिए वकील ने 20 दिन का अतिरिक्त समय भी मांगा है.