
दुर्ग- इन दिनों दुर्ग पुलिस द्वारा बनाए गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जो कि ऑनलाइन ठगी को लेकर बनाया गया है. दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन ठगी को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है. जिसमें वह जन जागरूकता कर रहे हैं..
दुर्ग पुलिस विभाग ने ऑनलाइन ठगी को लेकर एक वीडियो बनाया है. जिसमें ऑनलाइन ठगी को लेकर पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील भी की है।
इस वीडियो में बताया गया है कि गूगल में कस्टमर केयर का कभी कोई मोबाईल नंबर नहीं होता है. अगर यदि आप ऑनलाइन खरीदी मिंत्रा, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से कर रहे हैं, तो अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो उसमें आप कस्टमर केयर का नंबर निकालते हैं. लेकिन गूगल में कभी भी कोई कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर नहीं होता है ..
यदि कोई व्यक्ति रिमोट एक्सेस एनी डेस्क नाम का कोई ऐप डाउनलोड करने बोले तो आप कभी मत करें क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें आपके मोबाइल का पूरा एक्सेस मिल जाता है और वह आपके मोबाइल का पूरा डाटा चुरा लेते हैं.. इससे वे आपका अकाउंट पूरी तरह खाली कर सकते हैं.
इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि गूगल पर कभी भी मोबाइल नंबर लेकर कॉल मत करें. इसके साथ ही किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करके कोई भी पैसों का ट्रांजैक्शन ना करें..वही दुर्ग पुलिस ने अपील की है कि, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस अभियान का हिस्सा बने ताकि लोगों को ऑनलाइन ठगी होने के शिकार से बचाया जा सके.
देखे विडियो….