छत्तीसगढ़बड़ी खबर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का छत्तीसगढ़ का दौरा 1 मार्च से

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 1 मार्च को छत्तीसगढ के दौरे पर आएंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 2 मार्च को सुबह बिलासपुर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Central University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। शाम को सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली वापस चले जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने तमाम सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठकों का दौर जारी है।

सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर सुरक्षा (Security Systems) के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक और फिर वहां से लेकर बिलासपुर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सुरक्षा भी ऐसी कि कोई परिंदा पर भी न मार सके।

विवादों में घिरा केंद्रीय विश्वविद्यालय:

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय(Guru Ghasidas Central University) लगातार विवादों में घिरा हुआ है। विश्वविद्यालय छात्र परिषद के चुनाव में खूनी संघर्ष हुआ था। वहीं सहायक प्राध्यपकों की भर्ती से लेकर अन्य लोगों की नियुक्ति संबंधी विवादों को लेकर भी विश्वविद्यालय सुर्खियों में रहा है। कांग्रेस (Congress)  ने इन तमाम मामलों को लेकर कुलपति के ख़िलाफ मोर्चा भी खोल रखा है। इन स्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय में सुरक्षा पुख्ता रखा जाएगा ताकि किसी तरह का कोई विवाद राष्ट्रपति के दौरे के दौरान न होने पाए। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close