दंतेवाड़ा। विभिन्न पुलिस नक्सली मुठभेडों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले दंतेवाडा (Dantewada) के 38 जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति (Pre-order promotion) प्रदान की गई। यह वह जवान है जिन्होंने नक्सली मुठभेड़ों ( Naxalite encounter) में विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और अपने अद्भुत रण कौशल का परिचय देते हुए नक्सलियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।