पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर पैरों में बांधी बेड़ियां, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला
ओडिशा। बालासोर जिले से पुलिस का बेहद शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर उसके बाद उसके पैरों में बेड़ियां बांध दी। मामला सामने आने के बाद ओडिशा पुलिस के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार नीलगिरि क्षेत्र में हुए धांधली को लेकर पत्रकार लोकनाथ दलेई ने खबर प्रकाशित की थी। जिसको लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके बाद जब अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया तो उसके पैरो में बेड़ियां बांधी हुई थी।
दलेई ने दावा किया है कि, उसे पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया जहां उनका मोबाइल छीन लिया गया और प्रभारी निरीक्षक द्रौपदी दास ने उनकी पिटाई कर दी। उसने आगे कहा कि जब वह पिटाई के कारण बेहोश हो गया, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक पुलिसकर्मी ने उसके पैर को बिस्तर से बांध दिया। इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस के खिलाफ देशभर के पत्रकारों का आक्रोश सामने आ रहा है।
पत्रकार के साथ हुई इस घटना के सामने आने के बाद ओडिशा मानवाधिकार आयोग (OHRC) ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। ओएचआरसी ने आईजी ईस्टर्न रेंज, बालासोर को 15 दिनों के भीतर मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।