पीएम मोदी के पास सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश, न कोई गाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा और शिक्षा सहित कई अन्य जानकारी एफिडेविट में दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.5 करोड़ रुपये के ऐसेट हैं जिसमें गुजरात के गांधीनगर में एक रेसीडेंशियल प्लॉट शामिल है. उनके पास 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं और 38,750 रुपये का कैश है. उन्होंने एफिडेविट में घोषित किया है कि उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2014 में उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी.
पीएम मोदी की शिक्षा
साल 1967 में पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से एसएससी पास किया था और इसके बाद साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.ए. की डिग्री हासिल की थी. इसके अलावा साल 1983 में उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी से एम.ए. की डिग्री हासिल की.
पत्नी के विषय में क्या लिखा है
पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपनी पत्नी के नाम के तौर पर जशोदाबेन का नाम दिया है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा है और उनके ऊपर किसी तरह का सरकारी बकाया नहीं है.