देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है जहां दौरे के दूसरे दिन pm मोदी ने सेमीकंडक्टर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोटेक्नोलॉजी तक के कई उद्योगपतियों से मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ गोलमेज बैठक की। जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, की “21वीं सदी टेक्नोलॉजी से प्रेरित है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी से ग्लोबल बायो-टेक पॉवर हाउस के रूप में उभर रहा है। भारत में बायो-फार्मा रिसर्च को प्रमोट करने के लिए एक उपजाऊ पारिस्थितिकी तंत्र भी है। आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की विकासयात्रा में आप सभी को मैं एक सहयात्री और सह-भागीदार के रूप में हमेशा देखता हूं। मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका की टेक कंपनियां मिलकर वैश्विक चुनौतियां के समाधान में अहम रोल निभाएगी। उन्होंने कहा कि भारत उन पहले देशों में से एक है जिसने AI रणनीतियों पर काम किया है। मेरे लिए, AI का मतलब है ‘अमेरिका-भारत’। यही वह शक्ति है जिसे हम मजबूत करना चाहते हैं। भारत ने प्रौद्योगिकी के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाया है, जिससे विभाजन कम हुआ है। भारत AI के नैतिक उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
कारगिल स्थित एलओसी से लगा पाकिस्तानी गाँव क्यों हो गए उजाड़