देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है, इसी बीच दिल्ली में वीर बाल दिवस समारोह में के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 2024 प्राप्तकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. भारत मंडपम में 17 बहादुर बच्चों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को स्मरण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की बहादुरी को भी स्मरण किया.
साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था. साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा. जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया… साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए.. वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है.”
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार से सेवा सुरक्षा की लगाई गुहार