PM मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला, कहा -कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है, कांग्रेस दलालों और दामादों की पार्टी है…
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार (1 अक्टूबर को) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पलवल में चुनावी रैली की। जहाँ पीएम मोदी ने इस रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। । पीएम मोदी ने कहा, चुनाव के समय कांग्रेस एमएसपी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर एमएसपी देती थी।
आज भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद में एमएसपी दे रही है। पिछले 8 सीजन में एमएसपी के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलेत हुए कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के राज में यहां जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए। जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला।
प्रदेश के शिक्षक आखिर क्यों हुए सत्याग्रह करने पर मजबूर