
जगदलपुर। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर बास्तानार घाट में अनियंत्रित होकर एक पिकअप पलट गई है। हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बस्तर डेयरी फॉर्म (BDF) का वाहन दूध समेत विभिन खाद्य सामग्रियों की डिलवरी करने जगदलपुर से बीजापुर जा रही थी। इसी दौरान बास्तानार घाट में टर्निंग पॉइंट पर एक दूसरी वाहन को ओवरटेक करते वक्त वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक युवक के शरीर का आधा हिस्सा वाहन के नीचे ही दब गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, ड्राइवर समेत एक अन्य को चोट आई है।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। फिलहाल घायल और मृतक के नामों की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।