लखनऊ ।बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल (SG PGI ) में भर्ती हैं। यहां वे स्टार की तरह नखरेे करके अस्पताल प्रबंधन की नाक में दम कर चुकी हैं । अस्पताल प्रबंधन ने उनकेे वार्ड के पास गार्डों को तैनात कर दियाा है ।अस्पताल प्रबंधन (Haspotial) को यह डर है कि कहीं कनिका कपूर अस्पताल सेेेे फरार ना हो जाएं।
बॉलीवुड गायिका पर कोरोना का संक्रमण फैलाने का आरोप
अपने गानों से पूरी दुनियाा में प्रतिष्ठा बटोरने वाली कनिका कपूर उत्तर प्रदेश सरकार (Utter Pradesh Government) ने कोरोना वायरस फैलाने को लेकर मामला दर्ज किया है। देश दौरे से आने के बाद उन्होंने खुद को सेल्फा आईसोलेट करने की बजाय लगातार पार्टियों में भीड़ के बीच जाकर लोगों को संक्रमण बांटती रही।
लखनऊ के सभी शॉपिंग मॉल स्कूल कॉलेज बंद
कनिका कपूर के कार्यक्रम के बाद लखनऊ के सभी स्कूल कॉलेज और शॉपिंग मॉल सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिए गए हैं। इनकी पार्टी में शामिल हुई राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( former Chiefminister Vasundhara raje) और उनके बेटे ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया। इसके अलावा तमाम दूसरे लोगों ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट किया। फिलहाल पीजीआई के प्रबंधन के लोग बॉलीवुड गायिका के नखरे झेलने पर मजबूर हैं।