जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी है, पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल LOC से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा हैं. पुंछ के शाहपुर सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी मोर्टार दागे गए और गोलीबारी की गई है, कई गावों में घरों को नुकसान पहुंचा है. फायरिंग से पुंछ के शाहपुर में पांच नागरिक घायल हुए है.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान की करीब 7 चौकियां तबाह हो गई हैं, पाकिस्तान के तीन सैनिक भी मार गिराए गए हैं.
भारतीय सेना की कार्रवाई की पुष्टि खुद पाकिस्तान की सेना ने की है. युद्धविराम उल्लंघन का जवाब देने के लिए सेना तोप और ATGM मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तान के रखचिकरी, रावलकोट, नकियाल, शाहपुर-कांडी, कोटली और भिंबर इलाकों में भारी नुकसान हुआ है.