रायपुर। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के लिए आवश्यकता के अनुरूप बारदाना की व्यवस्था के लिए पीडीएस में उपयोग के बाद शेष खाली बारदाना को समितियों में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों एवं सहकारी समितियों के प्रबंधकों को शेष बारदाना जमा कराने कहा गया है।
इसी तारतम्य में सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों एवं सहकारी समितियों के प्रबंधकों की बैठक लेकर खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए शासन के निर्देशांे के अनुसार खाली हो चुके पीडीएस बारदाने को तीन दिवस के भीतर समितियों में जमा करने के निर्देश दिए हैं । इस कार्य की निगरानी करने हेतु खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है। जो दुकान संचालक समय पर बारदाना जमा नहीं करते उन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन देने कहा गया है।