दिनेश गुप्ता, किरंदुल। लौह नगरी के किरंदुल पत्रकार संघ के तत्वाधान में आज मेन मार्केट के मुख्य द्वार पर रक्त दान जागरुकता एवं रक्त जांच परहिचन निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
इस शिविर के आयोजन का मुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एवं मजदूर वर्ग के लोगों में रक्त दान के प्रति जागरूकता लाना एवं साथ ही रक्त परीक्षण कर उनको रक्त समहू की जानकारी देना है।
156 नागरिकों का रक्त परीक्षण
इस दौरान शासकीय अस्पताल एवं एनएमडीसी परियोजना अस्पताल के लेब तकनीशियनों के द्वारा ग्रामीणों, मजदूर वर्ग के लोगो के साथ साथ परियोजना कर्मियों को रक्त दान की जानकारी मौखिक रूप एवं पाम्पलेट के माध्यम से दी गई साथ ही करीबन 156 नागरिकों का रक्त परीक्षण कर उनको संघ के द्वारा बनाया गया कूपन प्रदाय किया गया।
शिविर में ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ युवा वर्ग, एवं विकलांग व्यक्तियों ने भी अपना रक्त परीक्षण करवाया। रक्त परीक्षण करवाने वाले समस्त लोगों को संघ की ओर से बिस्कुट एवं लीची प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौराननगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनिल राजी मोल, एस्सार स्टील के महाप्रबंधक श्री राघवलु, एस्सार के कार्मिक विभाग प्रबंधक सतीश, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीक सिंह, केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय चिकित्सल्य के प्रभारी डी पी डेहरिया, शासकीय अस्पताल के डॉक्टर पी एस पटेल, परियोजना अस्पताल के वरिष्ठ लैब तकनीशियन दिनेश साहू, मेटल माइन वर्कर्स यूनियन के सचिव ए के सिंह ,किरंदुल थाना प्रभारी, सी आई एस एफ के अधिकारियों ने शिविर को सम्बोधित करते हुए पत्रकार संघ की इस पहल को नगर के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
इस दौरान संघ के अध्यछ अब्दुल हमीद सिद्दीकी, सदस्य मनोज छलिवाल, गौतम धर, कार्यालय सचिव के रघु राव, रोहित अरोरा, धीरज पांडेय, राहुल महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में लोगों को जागरूक करने एवं रक्त दान से संबंधित जानकारी परियोजना कर्मी दिनेश साहू, एवं शासकीय अस्पताल के डॉक्टर पी एस पटेल ने ग्रामीणों एवं उपस्थित नागरिकों को दी। आभार व्यक्त संघ के संरक्षक बबलू सिद्दीकी ने किया ।