छत्तीसगढ़ विधानसभा का आठवां दिन : बेरोजगारी के मुद्दे पर गर्माया सदन,मंत्री उमेश पटेल ने दिया ये जवाब
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज आठवां दिन हैं.देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार ने उनके लिए रोजगार के लिए क्या प्रबंध किए हैं और रोजागार भत्ता कब से देय होगा, इसकी बात आज सदन में गूंजी। विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबित 23 लाख 25 हजार 085 बेरोजगार सरकारी दस्तावेजों में पंजीकृत किए गए हैं।
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में सवाल –
शर्मा ने कहा की सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने पर क्या फैस्ला कर रही है, जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। यह विचाराधीन है और जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा।
शिवरतन शर्मा ने सरकार पर जनता को छलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जो आंकड़े सदन में प्रस्तुत किए गए, उसके अनुसार- दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 2 लाख 88 हजार 487 पंजीकृत बेरोजगार है,
जबकि राजधानी रायपुर में 1 लाख 05 हजार 280, राजनांदगाव में 1 लाख 79 हजार 520,रायगढ़ में 1 लाख 75 हजार 312, बिलासपुर में 1 लाख 54 हजार 282., बालोद में 1 लाख 47 हजार 405, बलौदाबाजार में 1 लाख 5 हजार 970, जांजगीर में 1 लाख 30 हजार 379 पंजीकृत बेरोज हैं। सुकमा में सबसे कम 8278 पंजीकृत बेरोजगार हैं। वहीं सूरजपुर में 64 हजार 709 पंजीकृत बेरोजगार हैं।