छत्तीसगढ़बड़ी खबर

ओडिसा बॉर्डर पर फंसे राजस्थान, ग्वालियर के लोग

कंपनी ने किये हाथ खड़े, वापस लौटना हुआ मजबूरी

 

बस्तर से वरिष्ठ पत्रकार विजय पचौरी की रिपोर्ट

जगदलपुर। जिले में  कोरोना वायरस  (corona Virus) को लेकर जहां पूरे देश मे हाई अलर्ट (high Alert)  जारी है। वही जगदलपुर- ओडिसा बॉर्डर (Orissa Border ) में दर्जनों लोग जिसमें ग्वालियर और राजस्थान (Rajasthan)  के लोग फॅसे हुए है। इन लोगो का कहना है कि जिस कंपनी ( Company)  में काम कर रहे थे। उन्होंने अन्य सुविधाएं देने में हाथ खड़ा कर लिया, जिसके कारण यहां आकर फंस गए है।

सारी कहानी पीडितों की जुबानी

ग्वालियर के सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि 7 लोग जिसमे विरेन्द्र, बंटी, अजय, विजय, अरुण, अरदीप सभी 2 माह पहले विजयनगरम (Vijaypuram) के पिंडुरती स्टेशन में स्लीपर बनाने के लिए आये हुए थे,। अचानक लॉक डाउन हो जाने के बाद जिस कंपनी में काम कर रहे थे, उन्होंने भी राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद लिफ्ट लेकर रविवार को विजयनगरम से ग्वालियर जाने के लिए निकल गए। जगह- जगह हुए जांच में उन्होंने अपनी परेशानियों को बताया, जहाँ पुलिस के अधिकारियों ने ना सिर्फ उन्हें खाना खिलाया बल्कि उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की।  ओडिसा बॉर्डर में फंस गए। परिजन भी काफी परेशानियों से गुजर रहे है। वे भी घर जल्दी आने की बात कह रहे है, जिसके लिए घर जा रहे है। वही राजस्थान के 5 मजदूरों का कहना है कि वे भी विशाखापट्नम में पाइप लाइन में काम कर रहे थे, लेकिन वहाँ भी कंपनी ने मना कर दिया। इसके कारण वापस जा रहे है। बॉर्डर में फंसे लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था नगरनार टीआई शिव शंकर गेंदले ने की हुई है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close