अब हाईटेक जवानों से, लाल आतंक टेकेंगे घुटने!
Now with high -tech soldiers, red terror will be kneel!

हिमांशु/छतीसगढ में नक्सलवाद के नासूर ने वक्त वक्त पर देश के सुरक्षा तंत्र को गहरे ज़ख्म दिए हैं.इन्हीं ज़ख्मों से कई माँ के लाल खोये है,कई सुहाग छिनी है,अब ऐसे नासूर को जड से ख़त्म करने सरकार कटिब्ध है है और नई रणनीति के तहत खात्मा करने का संकल्प रखे है..छत्तीसगढ़ में लाल आतंक जवानों और आम जनता के अलावा राजनीतिक सियासत में भी हलचल बनाये रखता है..अब जवानों के हाईटेक करने के दावे पर पर पक्ष विपक्ष आमने-सामने है.. देखिए क्या नीति है, कैसे होंगे हमारे जवान हाइटेक…!
दरअसल,छत्तीसगढ़ की राजनीति में सिर्फ नक्सल को खत्म करने पर ही सियासत नहीं होती, सियासत तो इस बात पर भी होती है की किसके कार्यकाल में नक्सलियों को किसने आघात पहुंचाया, कितनी कामयाबी मिली और जवानों का किसने मनोबल बढ़ाया और इसके साथ-साथ जवानों को कितना मजबूत किया आज सियासत में फिर इस बात की चर्चा जोरों पर है की नक्सल क्षेत्र के जवान हाईटेक हुए और इसी का नतीजा है कि आज कोर नक्सल क्षेत्र में भी हमारे सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर ढेर कर रहे हैं कई अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर आईईडी जैसे नक्सलियों के सबसे बड़े हथियार से जवानों को कैसे बचाया जा सके इसे लेकर सरकार जवानों को हाईटेक करने में लगी है जिस तरह हर साल औसतन 400 नक्सली हमले होते हैं और बीते 24 सालों में आईडी ब्लास्ट की वजह से 1100 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं और इसी आईडी की चपेट में 2000 से ज्यादा ग्रामीण भी मारे गए हैं…
उस दौर को बदलते हुए अब जवानों को ज्यादा से ज्यादा आईडी डिटेक्टर, DRDO वाहन जिसके जरिए जवान धरातल पर मुआयना कर ऑपरेशन तेजी से बढ़ा सके इसके साथ ही जंगल में पेड़ों की आड़ में छुपे नक्सलो को ड्रोन के जरिए तलाशा जा सके इस पर लगातार कवायद की जा रही….जिससे नक्सल प्रभावित इलाके से इस दहशत को जड़ से खत्म किया जाना है.
2026 में नक्सल खात्मे का दावा….
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा का एक बड़ा मुद्दा यह भी था कि छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द नक्सल खात्मा करना है इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीड़ा उठाते हुए छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि 2026 तक नक्सलमुक्त कर देंगे.. वही जवानों के हाईटेक होने को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जवानों के पास पूरे हथियार मौजूद है बीते दिनों हमने देश के गृहमंत्री से नए हथियारों की मांग सुरक्षा बलों के लिए की थी और 20 दिनों के अंदर ही सुरक्षा बलों के लिए नए हथियार भेज दिए गए अब हमारे बस्तर फाइटर के जवानों के पास भी पर्याप्त हथियार है अब हथियारों की किसी भी प्रकार की कोई भी कमी जवानों के पास नहीं है..
बाइट:- विजय शर्मा (गृह मंत्री )
….. अब सूबे के गृह मंत्री ने जवानों को हाईटेक कर जल्द नक्सल खात्मा का दावा कर रहे हैं तो इस मामले पर विपक्ष का तंज कसना भी लाजमी है गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि… हमारे जवान आज से नहीं पहले से हाईटेक है,ड्रोन पहले से उड़ रहा है,ऐसा नहीं है विजय शर्मा के आने के बाद ही बस्तर में आया हो, साथ ही कहा की अब तो यह लगता है कि कंप्यूटर का युग भी विजय शर्मा के आने के बाद से ही बस्तर में आया है क्या, जितना भी आधुनिकीकरण हुआ है वह भी अब विजय शर्मा के आने के बाद से हुआ है क्या???
बहरहाल छत्तीसगढ़ की सियासत में नक्सली,नक्सलवाद और जवानों की कामयाबी पर सियासत तो भरपूर देखने को मिली है अब सरकार का दावा जवानों को हाईटेक करने का है तो यह प्रदेश के लिए एक सकारात्मक पहल है इस पर न सिर्फ सियासत हो बल्कि नक्सल का खात्मा जितना जल्दी हो और लाल आतंक के साए से मुक्त कर उन मासूम आदिवासियों को चिकित्सा शिक्षा रोजगार जल्द से जल्द मिल सके…यही असली सुशासन होगा…