देश-विदेशबड़ी खबर

अब देश में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल…छत्तीसगढ़ में पहले से यही व्यवस्था

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लिया निर्णय

नई दिल्ली। कोरोना को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ समेत देशभर लाॅकडाउन है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि अब छत्तीसगढ़ समेत देशभर में बिना मास्क के किसी पम्प पर पेट्रोल-डीलज नहीं मिलेगा। दरअसल मास्क लगाए बगैर किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। यह निर्णय ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लिया है।

एसोसिएशन ने तय किया है कि देशभर के पेट्रोल पंपों पर बिना फेस मास्क पहने लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में अपने कर्मचारियों के हित में हमने यह फैसला लिया है। इससे ग्राहक भी हर समय मास्क पहनने के लिए प्रेरित होंगे। वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने भी बाहर निकलने पर सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया है।

बता दें, मास्क के बिना पेट्रोल-डीजल नहीं देने का फैसला सबसे पहले ओडिशा ने लिया था। इसके बाद रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यही ऐलान किया। इस बीच, केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण बिजली की मांग में कमी के बीच पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद इस वित्त वर्ष में कोल इंडिया के आउटपुट टार्गेट को कम करने की कोई योजना नहीं है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close