क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

निर्भया के गुनहगारों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे होगी फांसी

पवन की दया याचिका को छोड़ सारे विकल्प समाप्त

नई दिल्ली। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House Court,)  ने 1 घंटे तक चली सुनवाई के बाद निर्भया (Nirbhaya) के गुनहगारों को नया डेथ वारंट(Death warrant)  जारी कर दिया। निर्भया के गुनहगारों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी (hanging) पर लटकाने की तारीख मुकर्रर की गई है।इस मामले में अभी सिर्फ पवन के पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है।

अदालत में क्या हुआ आज:

आज दोपहर के बाद ठीक 2 बजे अदालत में निर्भया मामले की सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि 3 दोषियों अक्ष विनय और मुकेश ​की दया याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। अब एक दोषी पवन की ओर से इस मामले में दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल हो शेष है। सरकारी वकील ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से दी गई एक सप्ताह की मियाद भी 11 फरवरी को पूरी हो गई। कोर्ट को दलील दी कि किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है। इसलिए नया डेथ वारंट जारी किया जा सकता है।

एपी सिंह ने दिया विनय की मानसिक हालत का हवाला:

सरकारी वकील की दलील के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने अदालत को बताया कि विनय की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसने खाना पीना छोड़ दिया है। उसकी हालत इतनी खराब बताई जा रही है कि जेल ( jail,) बेटे से मिलने गई विनय की मां ने देखा कि उसके सिर पर पट्टियां बंधी हुई है। उसे काफी चोट आई है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट की मांग की गई। वहीं उन्होंने अदालत से दरख्वास्त की कि जेल सुपरिंटेंडेंट जेल मैनुअल का ध्यान रखें।

सारे विकल्प खत्म:

वहीं अब वकीलों का कहना है कि सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं सिवाय पवन की दया याचिका के। तो वहीं पवन ने कोई भी दया याचिका नहीं लगाई है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि 3 मार्च को इन सभी दोषियों को फांसी जरूर हो जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close