राष्ट्रपति के सामने NDA ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, सौंपा समर्थन का लेटर…
दिल्ली : एनडीए ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार को एनडीए की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। एनडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन वाली चिट्ठी सौंप दी है और नौ जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में स्थित संविधान कक्ष में शुक्रवार को एनडीए की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में बीजेपी के सभी सहयोगी दल के नेता शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है और जेडीयू, टीडीपी जैसे एनडीए के सहयोगी दलों की मदद से लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है। एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा और इसका सभी दलों ने अनुमोदन किया। ध्वनि मत से नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।
स्वर्ण मंदिर में लगाए गए खालिस्तान समर्थक नारे…