छत्तीसगढ़
सदन में कांग्रेस विधायक ने बताया- एक ही पते पर खरीदी गयी तीन कंपनी से दवाएं, मंत्री ने कहा- मामले की पूरी जांच कराई जाएगी
रायपुर। आज विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सदन में सी बीड एक्ट्रक्ट, सी बीड जेल तथा एमिनो एसीड की दवाई खरीदी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस खरीदी में 500 करोड़ का घोटाला किया गया है और एक ही पते पर तीन अलग-अलग कंपनियों से दवाओं की खरीदी की गयी है।
इसका जवाब देते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि आप जितनी राशि की गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, इतनी तो खरीदी भी नहीं हुइ्र है। निश्चित दर के आधार पर ही खरीदी की गयी है। यदि एक ही कंपनी से दवाएं मंगायी गयी है तो इसकी जांच की जाएगी। दोषियों पर एफआईआर भी दर्ज होगा। खरीदी प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की भूमिका उजागर होने के बाद उन पर भी कार्रवाई होगी।