
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंगलवार को दूसरे दिन घंटो तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें आज बुधवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले सोमवार को भी उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पूछताछ सत्तारूढ़ भाजपा की “प्रतिशोध की राजनीति” का हिस्सा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में रूक सकते हैं। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले ईडी के समन का विरोध कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 100 से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस दफ्तर और ईडी मुख्यालय के आसपास पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। वहां पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं।