मोहन मरकाम ने ली रिश्वत, किसान ने कैमरे में कैद किया पूरा वाकया… देखें VIDEO

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में एक पटवारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उसकी रिश्वतखोरी की पूरी घटना किसान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. लेकिन खबर लिखे जानते तक पटवारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि हसौद के मोहन मरकाम पटवारी का रिश्वत मांगने पर किसान ने वीडियो बना के वीडियो वायरल किया है. पटवारी ने किसान से नामांतरण के बाद कृषक को पर्ची देने व उसमें नाम चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपये की मांग की थी। वीडियो में किसान पटवारी को रुपये देते हुए नजर आ रहा है.
हसौद थाना क्षेत्र के गांव भनेतरा निवासी किसान निराला कुमार धीरहे ने वीडियो बनाया की जमीन का नामांतरण होने के बाद भी पटवारी मोहन मरकाम द्वारा पैसा का मांग किया जा रहा था इसके अलावा उसे पर्ची भी नहीं दी जा रही थी पेसी बार-बार किसान को पेसी जाना पड़ेगा बोल रहे थे और पटवारी को पैसा देने पर पेसी नहीं जाना पड़ेगा बोल रहे थे। मरकाम द्वारा किसान से पर्ची देने व नाम चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपये की मांग कर रही थी। इस पर किसान ने उसे तीन हजार रुपये दिए थे।
इसका वीडियो बना लिया गया था और पत्रकारों को दे दिया गया जिस के बाद एक पत्रकार ने पटवारी मोहन मरकाम से इस संबंध बात करना चाही लेकिन उनका मोबाइल स्विच आफ था और व्हाट्सएप पर कुछ भी नहीं बता रहे थे । बता दें कि मोहन मरकाम पटवारी 6 गांव के पटवारी है.
कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे
वीडियो बनाने के बाद पटवारी मोहन मरकाम और किसान के बीच नामांतरण के संबंध में तीन हजार रुपये के लेनदेन की बात कही जा रही है। वीडियो के संबंध में पटवारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला कार्यालय को पत्र लिखा जाएगा