ट्रेंडिंग-न्यूज़मनोरंजन
मिर्ज़ापुर 3 का टीजर जारी, कालीन भैया घायल शेर बनकर लौटे, इस तारीख को होगी रिलीज
पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज मिर्जापुर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अब आपको सितंबर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस शो से जुड़ा एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। जिसे देखकर अभी से लोगों के होश उड़ रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि घायल शेर लौट आया है। इस बार सीरीज में मुन्ना भैया नजर नहीं आएंगे, मिर्जापुर 3 अगले महीने जुलाई 5 से अमेजॉन प्राइम में स्ट्रीम होगी, इसी के साथ इसका मजेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, मिर्जापुर के तीसरे सीजन के टीजर में हर किरदार से जुड़ी झलकियां दिखाई गईं हैं, जिसे कुलभूषण खरबंदा यानी बाऊजी की दमदार आवाज में दर्शाया गया है। इसमें बाऊजी की आवाज में हर किरदार के नए रूप को दर्शाने की कोशिश की गई है।
कलेक्टोरेट जलकर ख़ाक, बलौदाबाज़ार में बवाल, हिंसा और आगजनी की ख़ौफनाक तस्वीरें…