
नई दिल्ली। शराब घोटाला केस में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने पहली बार चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के रूप में डाला है। सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हैदराबाद के CA बुच्ची बाबू गोरंटला के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। सीबीआई की तरफ से इस मामले में दायर की गई यह दूसरी चार्जशीट है।
वही दूसरी ओर, मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार वह ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं। उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।