
जगदलपुर : बस्तर जिले में पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया है। जारी जंबो ट्रांसफर लिस्ट में कुल 324 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 239 आरक्षक और 85 प्रधान आरक्षक शामिल हैं।
शहर से गांव की ओर किए गए तबादले
तबादले की इस सूची में कोतवाली, बोधघाट, नगरनार सहित जिले के कई अन्य थानों में लंबे समय से पदस्थ आरक्षकों को ग्रामीण थानों में भेजा गया है। यह कदम पुलिस व्यवस्था में कार्यक्षमता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह तबादला नीति के तहत स्थानांतरण रोटेशन प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला जा सके। पुलिस महकमे में इस बड़े फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक अहम निर्णय माना जा रहा है।
[pdf-embedder url=”https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2025/06/Constable-Transfer-Order.pdf”]