माहरा समाज ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस, मूल निवासियों के हक के खातिर संघर्ष का आहवान

दिनेश गुप्ता, गीदम। माहरा समाज बस्तर संभाग ने अपने स्थापना दिवस 13 मार्च को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर माहरा समाज के समाज प्रमुख, सभी प्रतिनिधिगण व सर्व समाज के आमंत्रित समाज प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के बाद हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया, व बाईक रैली निकाली गयी।

कार्यक्रम में माहरा समाज , कोया समाज ,मुरिया समाज ,गोड समाज व बस्तर के मूल समाज के समाज प्रमुखों द्वारा उदबोधन दिया गया। सभी समाज प्रमुखों ने एक सुर में कहा कि हमे समाज को संगठित करना होगा व उन्नति की राह पर चल कर अपने हक के लिए लड़ाई जारी रखकर बस्तर की मूल निवासियों की रक्षा के लिये सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा।
बस्तर के मूल निवासियो की एकता व भाईचारे को बनाये रखना होगा। इस अवसर पर माननीय बी आर पोटला,एस आर बघेल, पोन्दी बिच्चेम, मंगलपुर राम, समलू भैश्वर, संजय पंत, गणेश कावडे ,गणेश बस्तरिया बाबू, डीकेश ,राजेन्द्र बघेल ,सोनवाने सर, दीपक बघेल ,विनय सोना ,कन्हैया सोना ,राजु बघेल, भुवनेश्वर नाग, नीलकंठ,सामूराम कश्यप सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गंगाराम जी अध्यक्ष कोया समाज ,बलदेव मौर्य जी अध्यक्ष मुरिया समाज,डाक्टर नेताम अध्यक्ष गोड समाज, महेश स्वर्ण अध्यक्ष माहरा समाज बस्तर संभाग की उपस्थिति मे यह कार्यक्रम सम्पन हुआ।