
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। महादेव सट्टा एप्प मामले में कांग्रेस के दिग्गजों के साथ एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव एप्प को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि उनके यहां सीबीआई का छापा इसलिए पड़ा क्योंकि सीएम रहते उन्होंने महादेव सट्टा एप्प के संचालकों के खिलाफ कार्यवाई की थी।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और शिव डहरिया समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने सीबीआई छापे की कार्यवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि जिन लोगों और पुलिस अधिकारियों ने सट्टा एप्प के खिलाफ कार्यवाई की उन्हीं के यहां छापेमारी की गई है ताकि उन्हें डराया जा सके।
भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी और शाह छापे के कार्यवाई के माध्यम से देश भर से पुलिस अधिकारियों को यह संदेश देना चाह रहें है कि देश का कोई भी पुलिस अधिकारी महादेव के खिलाफ कार्यवाई करने की हिम्मत न करे। भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई की पूरी कार्यवाई राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने बीजेपी नेता नरेश गुप्ता के सीबीआई डायरेक्टर को लिखे पत्र पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पत्र की लिखावट सीबीआई की है।