नई दिल्ली। भारत में करीब 118 दिनों के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 31443 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट में तेजी आई है और ये अब 97.28 फीसदी तक जा पहुंचा है। देश के एक्टिव मामलों की संख्या अब 431315 हो गई है, जो बीते 109 में सबसे कम है।
बता दें कि देश के कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता को बढ़ा रखा है। पिछले दिनों ही केंद्र की तरफ से इनको एक पत्र भी लिखा गया था और यहां के लिए टीम का भी गठन किया गया था। इस टीम का मुख्य काम राज्यों द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लेना और उन्हें जरूरत पर सही सलाह देना शामिल है। उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में भी बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने अपनी टीम को वहां पर भेजा है।