Loksabha Election 2024 : बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, मतदाताओं की लगी लाइन, देखें वीडियों…
रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी हैं। कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मतदाता लंबी कतार में लगे है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है। इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मतदाताओं ने बनाई लंबी कतार। अपने मताधिकार का प्रयोग करने का कर रहें हैं इंतजार।#ChhattisgarhLokSabha2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LS2024@kondagaondist@ecisveep pic.twitter.com/icAip3b5lB
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 19, 2024
811 मतदान केंद्रों से लाइव वीडियो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में 16 बड़ी स्क्रीन पर एक साथ 144 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव वीडियो देखी जा रही है। जिलावार एवं विधानसभावार हर 30 सेकंड में मतदान केंद्र स्क्रीन पर बदलेंगे जिससे सभी मतदान केंद्रों से आ रहे वीडियो को बारी-बारी से देखा जा सके।
अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत, सवाल पूछने पर पत्रकारों से मारपीट