छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

LOCK DOWN : नियम तोड़ने वालों पर अब समझाइश नहीं सीधे एफ आई आर

मोहल्ले में अड्डेबाजी और सड़कों पर तफरी नहीं चलेगी

रायपुर।  लाक डाउन ( lock down)  में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से अब सरकार सख्ती से पेश आएगी । गली मोहल्लों में अड्डे बाजी करने वालों और सड़कों पर तफरीह करने वाले लोगों पर अब सीधे एफ आई आर (F.I.R. )  दर्ज की जाएगी।  इसके तहत लोगों पर 6 महीने से 2 वर्ष के जेल की सजा का भी प्रावधान है।  ऐसे में अगर कोई नियम तोड़ेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

प्रदेश में अब तक कुल 6 मरीज

अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh)  की स्थिति काफी बेहतर बताई जा रही है।  अब तक पूरे प्रदेश में कुल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona possitive)  पाए गए हैं । इनमें तीन रायपुर ,एक दुर्ग भिलाई, एक बिलासपुर और एक राजनाँदगाँव में पाया गया है । सभी मरीजों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया । जहां उनका समुचित उपचार किया जा रहा है ।

10 महीने का राशन स्टॉक में

कोरोना वायरस के लाक डाउन के बीच राज्य सरकार  (State govt )  ने स्पष्ट किया है कि लोग घबराएं नहीं । प्रदेश में 10 महीने तक का राशन स्टॉक में मौजूद है । ऐसे में घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel)  और उनका पूरा मंत्रिमंडल इसके अलावा शासन प्रशासन के तमाम आला अधिकारी लगे हुए हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close