कोरबा की बेटी से MP में बलात्कार के बाद हत्या, खिड़की में फंदे से बंधी बैठी मिली नग्न लाश

कोरबा : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरबा की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पुष्पांजलि महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 22 जून को सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र स्थित घर में पुष्पांजलि की लाश नग्न अवस्था में खिड़की की ग्रिल से लटकती मिली। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
READ MORE : युक्तियुक्तकरण में अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भ्रष्टाचार की जांच की मांग
तीन दिन तक नहीं हुई कार्रवाई, शव लेकर कोरबा पहुंचे परिजन
परिजनों का आरोप है कि सिंगरौली पुलिस ने तीन दिन तक मामले में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित होकर पुष्पांजलि के परिजन शव को कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के रलिया गांव ले आए और आमगांव चौक के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वे कोरबा पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
इंजीनियरिंग की छात्रा थी पुष्पांजलि
पुष्पांजलि भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में अपने घर सिंगरौली आई थी। पिता उमेद दास SECL सिंगरौली में कार्यरत थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। मां को अनुकंपा नियुक्ति मिली है और वे बेटियों के साथ सिंगरौली में रहती हैं।
घटना के दिन जब बड़ी बहन घर लौटी तो पुष्पांजलि की लाश नग्न अवस्था में खिड़की की ग्रिल से लटकती मिली। यह देख परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जाहिर की है।
READ MORE : 3 करोड़ लोन नहीं चुकाना पड़ा भारी: सेंट्रल बैंक और प्रशासन की कार्रवाई, होटल-ज्वेलरी शॉप सील
मामला हत्या के तौर पर दर्ज, दुष्कर्म की जांच पर सवाल
परिजनों ने सिंगरौली के मोरवा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं नहीं जोड़ी हैं। परिजनों का आरोप है कि सिंगरौली पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और कई जरूरी पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब कोरबा पुलिस से निष्पक्ष जांच तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है।